PMShree School Bilaspur Bharti Dawa Aapatti Soochi 2025 – समग्र शिक्षा बिलासपुर के पीएमश्री विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर भर्ती (Recruitment of Special Educator in PMShree School Bilaspur) हेतु छत्तीसगढ़ के राज्य के स्थानीय/जिले के मूल निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
विभाग ने प्राप्त आवेदन पत्रों के स्क्रूटनी उपरांत पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची (Eligible and Non Eligible Candidate Merit List for Special Educator in PMShree School Bilaspur) जारी किया है। इस सूची पर दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गयी है।
ऐसे आवेदक जिन्होंने विभाग को इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए लिंक की सहायता से पीएमश्री स्कूल बिलासपुर भर्ती दावा आपत्ति सूचना एवं पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची PMShree School Bilaspur Bharti Dawa Aapatti Soochi 2025) डाऊनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं।